Santosh Deshmukh Murder Case: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की मंगलवार (21 जनवरी) को बीड सरपंच हत्या मामले को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफा मांगने को लेकर चर्चा हुई. मंत्री धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड के संबंध को लेकर चर्चा केंद्रित रही. दरअसल, धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड एक-दूसरे के करीबी माने जाते हैं. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से दोनों की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, सरंपच संतोष देशमुख मामले में वाल्मिक कराड को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इसके बावजूद वाल्मिक कराड के साथ बाकी के आरोपी खड़े नजर आ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के लिए और कितने सबूत चाहिए?
मंगलवार को हुई महा विकास अघाड़ी की बैठक मे कांग्रेस नेता नाना पटोले, एनसीपी एसपी गुट से जितेंद्र आव्हाड और जयंत पाटील एवं शिवसेना यूबीटी से अनिल परब और सुनिल प्रभू शामिल हुए.
वीडियो में क्या है?
9 दिसंबर को बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुखी हत्या हुई थी. इस हत्या में विष्णू चाटे, प्रतीक घुले, सुदर्शन घुले और वाल्मिक कराड आरोपी हैं. इस मामले में पीएसआई राजेश पाटिल को महाराष्ट्र सरकार ने संदिग्ध भूमिका निभाने पर सस्पेंड किया है. अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी लोग एक साथ दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले 29 नवंबर को वाल्मीक कराड एक ॲाफिस में गया था. उस समय प्रतीक घुले, सुदर्शन घुले और उनके दोस्त, जिन्होंने वाल्मीक कराड के साथ संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या की थी, एक साथ दिखाई दे रहे हैं. निलंबित पीएसआई राजेश पाटिल भी सीसीटीवी फुटेज में वाल्मीक कराड से मिलते नजर आ रहे हैं.
फिरौती मांगने की चर्चा
इसके पहले होटल में पीएसआई राजेश पाटिल और विष्णु चाटे की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो की वजह से अब धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला फिरौती मांगने से संबंधित है.
बता दें कि महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच की हत्या को लेकर मराठा और ओबीसी समुदाय के नेताओं के बीच सियासी विवाद चरम पर पहुंच गया है. इस मसले को लोकल बीजेपी विधायक धार दे रहे हैं. मामला तूल पकड़ने की वजह से शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी बुरी तरह घिर गए हैं. ऐसा इसलिए कि उन्हें ओबीसी का समर्थन हासिल करने के लिए धनंजय मुंडे का साथ चाहिए.