सरपंच हत्या: मुख्य आरोपी वाल्मिकी कराड को छोड़ सभी आरोपियों पर लगा मकोका, विपक्ष नाराज
Beed Sarpanch Murder: बीड में पिछले महीने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से अजित पवार की एनसीपी की भी किरकिरी हो रही है क्योंकि आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी बताए जा रहे हैं.
Maharashtra News: बीड के सरपंच संतोष देशमुख (Santosh Deshmukh) की हत्या मामले में सभी आरोपियों पर मकोका लगाया गया है, जबकि मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड पर मकोका नहीं लगाया गया. इसको देखते हुए विपक्ष हमलावर है. बताया जा रहा है कि वाल्मीकि कराड को वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है, इसलिए उसपर अभी मकोका नहीं लगाया गया. मामले की जांच सीआईडी कर रही है.
हत्याकांड में गिरफ्तार विष्णु चाटे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चाटे पर भी जबरन वसूली का केस है. अन्य दो मुख्य आरोपी सुदर्शन घुले और वाल्मिकी कराड है. दोनों ही एनसीपी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी बताए जाते हैं. कराड ने दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सीआईडी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उधर, धनंजय मुंडे की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. वाल्मिकी कराड की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
धनंजय मुंडे को लेकर चल रही थी ऐसी चर्चा
बीच में ऐसी चर्चा चली कि धनंजय मुंडे से मंत्री पद लिया जा सकता है और उनकी जगह छगन भुजबल को मंत्री पद दिया जाएगा. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को एक महीना हो गया है. 9 दिसंबर को उनका अपहरण कर मारपीट की गई थी और फिर हत्या कर दी गई थी. उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी. बताया जाता है कि संतोष देशमुख से जबरन वसूली की कोशिश की गई थी और विरोध करने पर हत्या कर दी गई.
पीड़ितों परिवारों ने सीएम से की है मुलाकात
शरद पवार और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले समेत कई नेताओं ने बीड जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस बीच 7 जनवरी को पीड़ित परिवार सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मिला और अपनी आपबीती बताई.
ये भी पढ़ें - राष्ट्रगीत पूछने पर मुकर गए, मुंबई पुलिस ने अनोखे अंदाज में किया अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का भंडाफोड़