Mumbai News: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (PATHAN) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के गीत 'बेशर्म रंग' को हाल ही में रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही इस फिल्म और गाने का विरोध शुरू हो गया है. ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Controversy) में दीपिका पादुकोण की भगवा ड्रेस के खिलाफ मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. 


फिल्म के समर्थन में कलाकार


दरअसल, ‘बेशरम रंग’ गाने में ​दीपिका पादुकोण ने जो बिकिनी पहनी है, उसके रंग को लेकर देश में काफी चर्चा हो रही है. बहुत से लोगों को दीपिका का भगवा रंग का बिकिनी पहनना पसंद नहीं आ रहा है. इस बीच  ‘बेशरम रंग’ गाने की सिंगर शिल्पा राव ने कहा है कि यह गाना सिर्फ दीपिका के कारण ही एडिक्टिव बन सका है. वहीं, म्यूजिक कम्पोजर विशाल ददलानी ने गाने को यूनीक बताया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी दीपिका का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. 






पठान को बैन करने की मांग


शाहरुख की फिल्म 'पठान' का ह‍िन्‍दू ही नहीं बल्कि कुछ मुस्‍ल‍िम संगठनों ने भी व‍िरोध क‍िया है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म को रिलीज होने देना है या नहीं, इस पर सरकार फिर से विचार करेगी. वहीं मध्‍य प्रदेश के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली का कहना है कि अगर 'पठान' फिल्म रिलीज हुई तो वे उसका विरोध करेंगे. उलेमा बोर्ड ने कहा है कि 'पठान' मूवी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्‍योंक‍ि इस फ‍िल्‍म के अंदर मुसलमानों का विरोध है. बता दें कि इस फ‍िल्‍म को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली में व‍िरोध प्रदर्शन हो रहा है.


हिंदू सेना ने की यह मांग


ह‍िन्‍दू सेना नाम के एक संगठन ने 'पठान' पर बैन लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि हमने सेंसर बोर्ड को इसे लेकर एक पत्र भी ल‍िखा है. अगर उस पर संज्ञान नहीं ल‍िया गया तो फ‍िल्‍म को र‍िलीज नहीं होने द‍िया जाएगा. हमारा संगठन उग्र प्रदर्शन भी करेगा. इतना ही नहीं ह‍िन्‍दू सेना ने स‍िनेमा घर माल‍िकों को धमकी दी है क‍ि अगर फ‍िल्‍म र‍िलीज की गई तो नुकसान के वे खुद ज‍िम्‍मेदार होंगे.


ये भी पढ़ें


Mumbai Politics: महापुरुषों पर राज्यपाल की टिप्पणी के विरोध में MVA ने निकाला महामोर्चा, शरद पवार ने दी यह चेतावनी