Mumbai: अब BEST की बसों में तेज आवाज में मोबाइल नहीं चला सकेंगे यात्री, करना होगा हेडफोन का इस्तेमाल
BEST New Guidelines: बेस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. यात्री बार-बार तेज आवाज में फोन बजाने की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद ये फैसला हुआ.
![Mumbai: अब BEST की बसों में तेज आवाज में मोबाइल नहीं चला सकेंगे यात्री, करना होगा हेडफोन का इस्तेमाल BEST New Guidelines bans use of loud mobile phones mandatory use of headphones Mumbai: अब BEST की बसों में तेज आवाज में मोबाइल नहीं चला सकेंगे यात्री, करना होगा हेडफोन का इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/fe8c7b6857dab3a37b2aa30d4a9a2e0c1682594981187129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BEST Buses News: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि WEST ने अपनी बसों में यात्रा करते समय लोगों को मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बातचीत करने और बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो एक्सेस करने पर रोक लगा दी है.
यात्रियों की शिकायतों के बाद BEST ने लिया फैसला
बेस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि सहयात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्री बार-बार अपने सह यात्रियों द्वारा तेज आवाज में फोन बजाने की शिकायत कर रहे थे जिसपर बेस्ट ने यह फैसला लिया है और 24 अप्रैल को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.
अब करना होगा हेडफोन का इस्तेमाल
नियम के तहत अब बेस्ट की बसों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को अब अपने मोबाइल पर वीडियो-ऑडियो सुनते समय हेडफोन का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि बेस्ट मुंबई और पड़ोसी शहरों के लिए एक सार्वजनिक परिवहन सेवा है. बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि बेस्ट एक सार्वजनिक परिवहन सेवा है इसलिए यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 38/112 के तहत यह निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में सभी बसों में नोटिफिकेशन प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है.
बेस्ट की बसों में हर दिन सफर करते हैं 30 लाख यात्री
अधिकारियों ने कहा कि बेस्ट की बसों में काम करने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों को भी इस नोटिफिकेशन से भी अवगत कराया जाएगा. बेस्ट के पास 3400 बसों का बेड़ा है. बेस्ट मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायंदर में बस सेवा प्रदान करता है. बेस्ट की बसों में प्रतिदिन 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)