Mumbai: मुंबईवासियों को सरकार का तोहफा, जल्द मिलेगी 900 AC डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
Mumbai: मुंबई में जल्द ही 900 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज कहा कि सरकार का टारगेट शहर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का है.
Mumbai: मुंबई में जल्द ही 900 इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज कहा कि सरकार का टारगेट शहर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का है. उन्होंने कहा, ''हम सबसे ज्यादा डबल डेकर बसें लाना चाहते हैं. हमने बेस्ट में 900 नई बसों को जोड़ा है. इंधन से चलने वाली बसों की जगह हम इलेक्ट्रिक बसों को लाना चाहते हैं. ''
बेस्ट कमिटी ने मंगलवार को 900 एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों का 12 साल का कॉन्ट्रेक्ट पास कर दिया. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 3600 करोड़ रुपए होगी. राज्य सरकार ने फिलहाल इसके लिए 992 करोड़ रुपए के सेंक्शन किए हैं. ये फंड महाराष्ट्र क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत जारी किए गए हैं. बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेश चंद्रा ने कहा, ''पहले बैच में 225 डबल डेकर बसों इस साल आने की उम्मीद है जबकी दूसरे बैच में 225 बसें अगले साल मार्च तक आने की ही उम्मीद है. इसके अलावा बची हुई 450 बसें 2023 में जून तक डिलिवर होंगी. ''
BEST is procuring 900 AC electric double-decker buses for Mumbai, says Maharashtra Minister Aditya Thackeray
— ANI (@ANI) January 27, 2022
"As we increase our BEST fleet, ultimately to 10,000 electric/clean alternate fuel buses, our aim is to have maximum double-decker buses," he says pic.twitter.com/ka11h2bdAX
चंद्रा ने बताया, ''मुंबई में फिलहाल 48 डबल डेकर बसें चल रही हैं. 900 एसी इलेक्ट्रोनिक डबल डेकर बसें जो कि इको फ्रेंडली भी हैं आने वाले एक दशक तक सेवा में रहेंगी.'' उन्होंने आगे कहा, ''ये बसें सिर्फ बेड़े में शामिल ही नहीं होंगी बल्कि ऑफिस टाइम में यात्रियों को एक साफ-सुथरा व सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी देंगी.''
यह भी पढ़ें
Copyright Violation: कॉपी राइट उल्लंघन को लेकर गूगल CEO सुंदर पिचाई सहित पांच पर मामला दर्ज