Bhagat Singh Koshyari Mumbai Visit: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अभी मुंबई पहुंच रहे हैं. शिवसेना विधायकों के अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले और ऑब्जरवेशन के नजरिये से भगत सिंह कोश्यारी का मुंबई दौरा महत्वपूर्ण है. कोश्यारी अगले 3 दिन मुंबई में रहेंगे और वो राजभवन में ठहरेंगे. मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह सहित बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हैं.


फडणवीस और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
भगत सिंह कोश्यारी आज शाम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. कल जे पी नड्डा मुंबई आ रहे हैं उनसे भी भगत सिंह कोश्यारी मुलाकात करेंगे. अपनी मुंबई यात्रा के दौरान डॉक्टरों, व्यवसायियों सहित नामी लोगो से मुलाकात भी करेंगे.


विवादों में रहे भगत सिंह कोश्यारी
एमवीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही पूर्व गवर्नर की भूमिका सवालों के घेरे में रही है. उन पर कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख का पद संभालने के बाद अध्यक्ष पद के नए चुनाव को रोकने का आरोप लगाया गया था. कोश्यारी ने पूर्ववर्ती एमवीए सरकार को इस आधार पर नए अध्यक्ष का चुनाव करने की अनुमति नहीं दी कि वह गुप्त मतदान के बजाय खुले मतदान की अनुमति देकर अध्यक्ष के चुनाव के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित नियमों में संशोधन का अध्ययन करना चाहते हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपने विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग को के रूप में रखने के लिए संशोधन किया.


पिछले नवंबर में, कोश्यारी ने मराठा सम्राट शिवाजी को "पुराने दिनों का एक प्रतीक" करार दिया था. उन्होंने कहा, ''पहले जब आपसे पूछा जाता था कि आपका आइकॉन कौन है, तो जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी जवाब हुआ करते थे. महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की जरूरत नहीं है (क्योंकि) यहां बहुत सारे आइकन हैं. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने दिनों के हैं, बीआर अंबेडकर और नितिन गडकरी हैं."


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'महाराष्ट्र में कभी भी हो सकते हैं चुनाव', चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा दावा कर NCP पर साधा निशाना