Maharashtra: भगत सिंह कोश्यारी बोले- 'महाराष्ट्र का राज्यपाल बनकर गर्व महसूस होता है, जिसके पास...'
Mumbai: राज्यपाल ने कोरोना काल में फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स बनने के लिए राज्य की पुलिस की प्रशंसा की और नक्सलवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए पुलिस से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने का आग्रह किया.
Maharashtra News: भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) का राज्यपाल होने पर गर्व महसूस किया. सोमवार को उन्होंने कहा कि उन्हें उस राज्य का राज्यपाल होने पर गर्व है जो देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल वाला राज्य होने का दावा करता है. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को तटीय सीमा से आने वाली चुनौतियों और साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं के खतरे और नक्सलवाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों का उपयोग करने के लिए कहा.
महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल
उन्होंने ये बातें महाराष्ट्र पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहीं, यहां उन्होंने औपचारिक परेड का निरीक्षण किया और राज्य पुलिस के मार्चिंग कॉलम द्वारा सलामी ली. महाराष्ट्र पुलिस दिवस 2 जनवरी 1961 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राज्य पुलिस के ध्वज की प्रस्तुति के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
यह कार्यक्रम महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गोरेगांव के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स ग्राउंट पर आयोजित किया गया.
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करे पुलिस बल
इस अवसर पर राज्यपाल कोश्यारी ने कहा- 'मुझे देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल का दावा करने वाले राज्य का राज्यपाल होने पर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने राज्य पुलिस से साइबर सुरक्षा, नशीली दवाओं के खतरे, नक्सलवाद और तटीय सीमा से आने वाली चुनौतियों जैसी उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग करने का आह्वान किया.'
फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स बनने के लिए की पुलिस की सराहना
राज्यपाल कोश्यारी ने कोरोना काल में डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स बनने के लिए राज्य की पुलिस की प्रशंसा की. इस मौके पर महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेश रजनीश सेठ, मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, अन्य वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, जवान और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे. इस बार महाराष्ट्र पुलिस पर पुलिस बैंड ने संगीतमय प्रस्तुति दी जबकि 46 कमांडो की टीम ने साइलेंट आर्म ड्रिल प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पुलिस की डॉक स्क्वॉड ने भी शानदार करतब दिखाए.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: संभाजी महाराज को लेकर दिए अजित पवार के बयान पर BJP का विरोध प्रदर्शन, माफी की मांग की