Bharat Jodo Yatra: बेरोजगारी को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- भारत में तीन-चार अरबपति हैं वे...
Maharashtra: कन्याकुमारी से सात सितंबर को यह यात्रा शुरू हुई थी. राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह यात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी और हम यह संदेश देंगे कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का संदेश यह है कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती. अपने दोस्त और पूर्व कांग्रेस सांसद राजीव सातव के गृह जिले हिंगोली में रात में ठहरने से पूर्व पैदल यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने दिवंगत नेता के साथ अपने जुड़ाव को भी याद किया.
कन्याकुमारी से सात सितंबर को गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा शुरू हुई थी. शनिवार को महाराष्ट्र में यात्रा का छठा दिन था. गांधी ने कहा, ‘‘यह यात्रा श्रीनगर में समाप्त होगी और हम यह संदेश देंगे कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत नहीं फैलाई जा सकती. यात्रा का यही उद्देश्य है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में तीन-चार अरबपति हैं. वे जो चाहे कर सकते हैं. उन्हें जो भी व्यवसाय चाहिए, वे कर सकते हैं चाहे हवाई अड्डा, बंदरगाह, सड़क, बुनियादी ढांचा, दूरसंचार या बैंकिंग हो. ’’ गांधी ने कहा, ‘‘लेकिन देश के युवा नौकरी चाहते हैं तो उन्हें यह नहीं मिलती. ’’
गांधी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के लिए अपना खून-पसीना बहाने वालों और देश का पेट भरने वालों के लिए क्या किया. मीडियाकर्मियों की ओर देखते हुए, गांधी ने कहा, ‘‘वे हमारे दोस्त हैं लेकिन (हमारी) मदद करने में असमर्थ हैं. कोई और उन्हें नियंत्रित कर रहा है. वे चाहकर भी बोल नहीं सकते हैं. ’’
इससे पहले, गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र में अपने छठे दिन शनिवार सुबह हिंगोली जिले के शेवला गांव से शुरू हुई. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा शनिवार को 66वें दिन में प्रवेश कर गई और अब तक यह छह राज्यों के 28 जिलों से होकर गुजरी है.
लगभग 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय की जाएगी. जम्मू कश्मीर में यात्रा समाप्त होने से पहले यह 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. पदयात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
इसे भी पढ़ें: