Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ नजर आ चुकी हैं ये बॉलीवुड हस्तियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं तस्वीरें
Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कई बॉलीवुड सेलिब्रेटी नजर आ चुके हैं. यह यात्रा मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी.
Maharashtra News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों महाराष्ट्र में है और यह यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. वहीं महाराष्ट्र में यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अकोला जिले में कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पहुंची तो इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन राहुल गांधी की इस यात्रा में नजर आई थीं. अभिनेत्री रिया सेन की राहुल गांधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. जिसमें अभिनेत्री रिया सेन राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलती नजर आईं. बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुकी हैं.
राहुल गांधी को मिला पूजा भट्ट का साथ
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ हैदराबाद में एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शामिल हुईं थी. कांग्रेस ने ट्वीट कर पूजा भट्ट के यात्रा में शामिल होने वाली तस्वीर शेयर की थी. इसमें लिखा गया था कि हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है. हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है. इस दौरान अभिनेत्री राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पदयात्रा करते नजर आईं.
पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आए सुशांत सिंह
वहीं इन सबके बाद फिल्म एक्टर सुशांत सिंह 10 नवम्बर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी. बाद में उन्होंने एक जनसभा में नेताओं के साथ मंच भी साझा किया. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और पूजा भट्ट के बाद सुशांत सिंह दूसरी फिल्मी हस्ती हैं जो इस यात्रा में शामिल हुए हैं.
पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी को सुशांत सिंह से बातचीत करते हुए देखा गया. सुशांत सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में पहली बार किसी राजनीतिक रैली में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस यात्रा में शामिल होना चाहता था, लेकिन मैं इससे पहले किसी भी राजनीतिक दल की बैठक में शामिल नहीं हुआ था. मैंने सोचा कि ये कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है, क्या मुझे इसमें शामिल होना चाहिए या नहीं लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यह भारत की यात्रा है, जो देश को एकजुट होने की बात करती है."
यात्रा 23 नवंबर को पहुंचेगी मध्य प्रदेश
वहीं पार्टी के एक प्रदेश पदाधिकारी ने कहा 'भारत जोड़ो यात्रा' 23 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश पहुंचेगी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को महाराष्ट्र में मीडिया से कहा कि यात्रा महाराष्ट्र में 21 और 22 नवंबर को विश्राम करेगी और 23 नवंबर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी.
यह यात्रा 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब 21 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. यात्रा मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के बोंदरली गांव से 23 नवंबर को सुबह छह बजे शुरू होगी. दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक 150 दिनों की अवधि में देश के विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए करीब 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.