BJP MLAs Protest: धन शोधन मामले में जेल में बंद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग के लिए बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. महाराष्ट्र विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है और बीजेपी के विधायक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी ने आज लगातार दूसरे दिन विधानसभा के समाने प्रदर्शन किया और इस्तीफे की मांग की.
इससे पहले भी बीजेपी के विधायक इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर चुकी है. जहां एक तरफ बीजेपी इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ी है वहीं, एमवीए सरकार ये पहले ही कह चुकी है कि वो नवाब मलिक पर इस्तीफे के लिए दबाव नहीं बनाएगी.
21 मार्च तक जेल में रहेंगे नवाब मलिक
ईडी ने नवाब मलिक को कई गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया है. ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के सहयोगियों- हसीना पारकर (Haseena parkar), सलीम पटेल (Saleem Patel) और सरदार खान (Sardar Khan) के साथ मिलकर मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची.
इस पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है. ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस अपराध अंजाम दिया गया. ईडी ने यह मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें
International Womens Day: मुंबई पुलिस का महिला कर्मियों को तोहफा, कम किए गए काम करने घंटे