Thane News:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में दम घुटने से 65 बकरियों की मौत हो गई. भिवंडी में एक मटन की दुकान मालिक ने एक कमरे में बकरियों को रख दिया, जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार को भिवंडी कस्बे के गुंडावली इलाके में एक मटन की दुकान पर हुई.


6 लाख में खरीदी थीं 70 बकरियां
दरअसल यहां दुकान के मालिक ने 6 लाख रुपये में 70 बकरियों को खरीद कर मंगलवार रात एक कमरे में रख कर बंद कर दिया था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने अगली सुबह बकरियों की तेज आवाज सुनी. इसकी जानकारी होने के बाद कमरा खोला गया तो अंदर का मंजर देखकर लोग दंग रह गए. कमरा खोलने के बाद एक साथ 65 बकरियां मृत पाई गईं.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चली मौत वजह
पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, मौके पर पहुंच कर दो मरी हुई बकरियों के नमूने लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बकरियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है. साथ ही कुछ नमूने आगे की जानकारी के लिए पुणे भेजे गए हैं.


Navi Mumbai: लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवी मुंबई में मुस्लिम समुदाय ने उठाया ये अहम कदम, जानें


बकरियों को गंदे कमरे में रखा गया था
इस बीच, ठाणे जिला पशुपालन अधिकारी डॉ जी जी चंदोर ने कहा कि बकरियों को एक गंदे कमरे में रखा गया था, जिसमें केवल एक शटर था, कमरे में सही वेंटिलेशन नहीं था. उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जिले के अधिकारी अब बकरियों के शवों के उचित निपटान की निगरानी कर रहे हैं, घटना की जांच की जा रही है.


Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता नाना पटोले के 'पीठ में छुरा घोंपने' वाले बयान पर अजित पवार का पलटवार, जानें क्या कहा