Bhiwandi Building Collapse Update: महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में शनिवार की दोपहर दो मंजिला इमारत गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अभी तक मलबे से 9 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल पाटिल घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ घटना स्थल पर मौजूद है. हादसे के बाद मौके पर मलबे का अंबार लग गया है.
मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी
जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख अनीता जवांजल ने बताया कि मनपोली के वलपाड़ा इलाके में बचाव और राहत अभियान बड़े पैमाने पर जारी है. एनडीआरएफ और ठाणे आपदा रेस्पॉस फोर्स की एक-एक टीम पहुंच गई हैं और एनडीआरएफ की दूसरी टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचनेवाली है.
मौके पर चलाया जा रहा बचाव-राहत अभियान
इससे पहले, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि मनपोली के वलपाड़ा इलाके में बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया गया है क्योंकि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा, "वर्धमान कंपाउंड में ग्राउंड प्लस टू मंजिला बिल्डिंग दोपहर करीब 1.45 बजे ढह गई. ऊपरी तले पर चार परिवार रहते थे, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर मजदूर काम करते थे." दमकल की गाड़ियों को भिवंडी, ठाणे और आसपास के इलाकों से बुलाकर रेस्कयू ऑपरेशन में लगा दिया गया है. अविनाश सावंत ने कहा कि घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजे का एलान
भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी. साथ ही हादसे में घायल मरीजों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. इस वक्त भी 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. वहीं, 9 लोगों को बचाया गया है.