Bhiwandi News: बिल्डिंग के अंदर सो रहा था शख्स, अचानक गिर गई ईमारत, एक की मौत, अन्य को बचाया गया
Maharashtra News: भिवंडी में शुक्रवार तड़के दो मंजिला इमारत के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया है.
Bhiwandi Accident News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शुक्रवार तड़के दो मंजिला व्यावसायिक इमारत के गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि यह हादसा शहर के खड़ियापार इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ.निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “भवन के भूतल पर सात दुकानें थीं, जबकि ऊपरी तल पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे. ढांचा गिरने के तुरंत बाद दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया.”
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान माजी वंशारी के रूप में की गई है, जो हादसे के वक्त इमारत के अंदर सो रहा था. अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की मलबे में दबकर मौत हो गई. दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि मलबे में दबे एक अन्य व्यक्ति को बचा लिया गया, उसे कोई चोट नहीं आई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
महाराष्ट्र में सेंघमारी का मामला
महाराष्ट्र में मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान बरामद किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (विरार संभाग) रामचंद्र देशमुख ने कहा कि तुलिंज पुलिस थाने की अपराध जांच शाखा ने घर में घुसने और चोरी करने के संदेह में बुधवार को दो लोगों को पकड़ा. अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे 2021 में थाने में दर्ज एक अपराध में शामिल थे. अपराधियों के पास से कुल 3,88,000 रुपये मूल्य के 11 ग्राम सोने के गहने, कुछ चांदी के सामान और एक रंगीन टेलीविजन सेट जब्त किया गया.’’