महाराष्ट्र के भिवंडी में एक सीमेंट मिक्सिंग ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. भिवंडी के मनकोली नाका में बुधवार रात एक सीमेंट मिक्सिंग ट्रक और दोपहिया वाहन की टक्कर में एर 23 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा घायल हो गया. इस हादसे के बाद नरपोली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया है.


पुलिस के अनुसार इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान संध्या संदीप कोटि के रूप में हुई है.  जबकि घायलों में 34 वर्षीय संदीप देवलया कोटि और 5 वर्षीय संकेत संदीप कोटि के रुप में हुई है. यह ठाणे के मुंब्रा-कौसा में पनेरीपाड़ा क्षेत्र के रहने वाला परिवार है और संध्या अपने बेटे और पति के साथ आ दोपहिया वाहन पर आ रही थी. घटना मनकोली पुल के पास उस समय हुई जब कोटी परिवार भिवंडी से ठाणे की ओर आ रहा था और पीछे से सीमेंट मिक्सर ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर में संध्या ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई और संकेत और संदीप के दाहिने हाथ और पैर में चोटें आई.


Deccan Queen Express: ​​भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन ने पूरे किए 92 साल, अब नए रुप में दिखेंगे कोच


आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज किया केस


इस हादसे के बाद संध्या के सिर और पेट में चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी ट्रक चालक की पहचान ठाणे निवासी प्रकाश रमन्ना शेट्टी के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ धारा 304 (ए), 279 (तेजी से गाड़ी चलाना), 337 (लापरवाही से चोट पहुंचाना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है.  नेपोली पुलिस थाने के पुलिस उप-निरीक्षक रोहन शेलार ने कहा इस घटना की जानकारी हमें राहगीरों द्वारा मिली जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे. 


Mumbai में बैन प्लास्टिक के खिलाफ BMC सख्त, उल्लंघन करने वाले जुर्माने के साथ भेजे जाएंगे जेल