Makar Sankranti 2023: भिवंडी (Bhiwandi) में नायलॉन (Nylon) के मांझे से कथित रूप से गला कट जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है. चौंकाने वाली घटना रविवार को मकर संक्रांति उत्सव (Makar Sankranti festival 2023) के दौरान हुई. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भिवंडी में एक 46 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की नायलॉन के मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय हजारे के रूप में की गई है. इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब हजारे वाडा से उल्हासनगर अपने घर जा रहे थे. बता दें, वह एक शराब की दुकान में काम करता था.


बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर पर हुई दुर्घटना
एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्घटना बालासाहेब ठाकरे फ्लाईओवर (Balasaheb Thackeray Flyover) पर हुई जब नायलॉन से हजारे का गला कट गया, जिसके बाद वह संतुलन खो बैठा और फ्लाईओवर की रिटेंशन दीवार से जा टकराया. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हजारे को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (Indira Gandhi Memorial Hospital) ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हजारे से पहले एक अन्य बाइक सवार फ्लाईओवर पर बाल-बाल बच गया था.


अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बारे में बात करते हुए डीसीपी (जोन 2) नवनाथ धवले (DCP Zone 2 Navnath Dhawale) ने कहा, "हमें संदेह है कि क्षेत्र में चार से पांच बच्चे पतंग उड़ा रहे थे और जिस मांझा से ये घटना हुई है वह उनमें से किसी एक का हो सकता है." 


ये भी पढ़ें: Mumbai: पीएम मोदी के मुंबई दौरे से पहले उद्धव ठाकरे के आवास के निकट लगाए गए उनके कटआउट, बीजेपी नेता ने कही ये बात