Asaduddin Owaisi In Maharashtra: महाराष्ट्र के भिवंडी (Bhiwandi) में एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. खासकर उन्होंने बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को निशाने पर लिया. इस रैली में ओवैसी ने कहा कि "यह भारत न मेरा है, न उद्धव ठाकरे का है, न मोदी, न शाह का है. भारत अगर किसी का है तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है." उन्होंने कहा कि चार जगहों से लोग आए थे लेकिन भाजपा सिर्फ मुगलों के पीछे पड़ी रहती है.
रैली में ओवैसी ने बिना नाम लिए कहा कि इनको दाढ़ी से दिक्कत है, टोपी से दिक्कत है, मस्जिद से दिक्कत है और अजान से दिक्कत है. जब देश में बाबरी मस्जिद का फैसला आया था तब मैंने कहा था कि अब इसके बाद ज्ञानवापी, मथुरा और बाकी सब जगह का नाम लिया जाएगा और आज वो सब सच हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में कोई बेरोजगारी, महंगाई की बात नहीं करता. आज मुस्लिमों को बीजेपी का डर दिखाया जाता है.
महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
AIMIM मुखिया ने कहा कि मोदी के खिलाफ किसी ने कुछ कहा, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कोई कुछ बोले तो उनके घर पर हमला किया जाता है. बोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है. फिर हमारी आस्था के खिलाफ कोई कुछ बोलता है तो कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र की महाअगाड़ी सरकार पर भी तंज कसा और कहा विधानसभा के चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि ओवैसी को वोट मत देना क्योंकि भाजपा, शिवसेना को रोकना है. चुनाव होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने शिवसेना से मिलकर निकाह किया. अब इनमें दुल्हा कौन है यह मुझे नहीं पता.
Maharashtra के उस्मानाबाद में हैरान करने वाली घटना, युवकों ने जिंदा सांप को टुकड़ों में काटा
आरएसएस पर लगाया ये आरोप
आरएसएस को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी-संघ देश में झूठ फैलाते हैं. क्या भारत की तारीख मुगलों से शुरू हुई. क्या औरंगजेब ने भारत में बेरोजगारी बढ़ा दी है? मुस्लिमों को मारा जाता है, इसका कौन जिम्मेदार है. कश्मीर में सरकारी कर्मचारी को मार दिया गया उसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सवाल पूछने पर कहेंगे कि धारा 370 हटा दिया.
Maharashtra News: आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर MVA का बयान- ये बीजेपी के लिए 'थप्पड़'