Rais Shaikh Resign: महाराष्ट्र में सपा को बड़ा झटका, इस सीट से मौजूदा विधायक ने छोड़ी पार्टी, NCP में होंगे शामिल?
Bhiwandi MLA Rais Shaikh Resign: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए अभी चार चरणों का मतदान बाकी है. इस बीच भिवंडी से सपा (SP) को बड़ा झटका लगा है. यहां से मौजूदा विधायक रईस शेख ने इस्तीफा दे दिया है.

Shaikh Resign News: महाराष्ट्र में सपा को बड़ा झटका लगा है. भिवंडी से मौजूदा सपा विधायक रईस शेख ने इस्तीफा दे दिया है. समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने अंदरूनी खींचतान की राजनीति के चलते पार्टी से इस्तीफा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से चर्चा है की वह अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो सकते हैं.
भिवंडी की राजनीति में बड़ा मोड़
इस समय जब लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है तो भिवंडी पूर्व विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रईस कासम शेख ने पार्टी में अंदरूनी कलह की राजनीति के चलते विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. रईस शेख ने विधायक पद से अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी को सौंप दिया है.
सपा विधायक रईस शेख का इस्तीफा
भिवंडी शहर में रईस शेख ने आम गरीबों के लिए महिलाओं के लिए विशेष काम किया है, इसलिए उनके समर्थन में कई महिलाएं आ गईं हैं. ये महिलाएं कार्यालय के बाहर एकत्र हुईं और एक ही नारा लगाया कि हम रईस शेख को इस्तीफा नहीं देने देंगे, और अगर उनका इस्तीफा पार्टी ने स्वीकार कर लिया तो हम भिवंडी शहर में सड़कों पर उतरेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
यहां बता दें, रईस शेख नगर निगम पार्षद और समाजवादी पार्टी के ग्रुप लीडर भी रह चुके हैं. उन्होंने 2012 में गोवंडी और 2017 में नागपाड़ा से बीएमसी चुनाव लड़ा और जीता.
भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य के 48 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह ठाणे जिले का एक हिस्सा है. यह सामान्य श्रेणी की संसद सीट है. इसमें छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. ये हैं भिवंडी ग्रामीण (एसटी), शाहपुर (एसटी), भिवंडी पश्चिम, भिवंडी पूर्व, कल्याण पश्चिम और मुरबाड. भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद बीजेपी से कपिल पाटिल हैं. 2019 के चुनाव में, बीजेपी के कपिल पाटिल ने 523,583 वोट प्राप्त करके सीट बरकरार रखी. कांग्रेस के सुरेश तवरे 367,254 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

