Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार पर से सस्पेंस खत्म कर दिया है. मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवार का ऐलान किया गया.
बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव मैदान में उतारा है. अब इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी पीयूष गोयल और कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल के बीच मुकाबला होगा.
मुंबई नॉर्थ से भूषण पाटिल कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस की ताजा लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. लिस्ट में महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा हिमाचल के लिए 2 और हरियाणा के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है.
मुंबई में किस सीट पर किसमें मुकाबला?
मुंबई की सभी 6 सीटों पर 20 मई को वोटिंग होगी. महाराष्ट्र में बीजेपी ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने यहां से भूषण पाटिल को उतारा है. मुंबई उत्तर मध्य सीट पर कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है. वहीं, इस सीट पर बीजेपी ने उज्ज्वल निकम को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. मुंबई दक्षिण से उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने अरविंद सावंत को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर शिवसेना शिंदे गुट यामिनी जाधव को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा मुंबई साउथ सेंट्रल से शिवसेना (यूबीटी) ने अनिल देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस सीट पर शिवसेना (शिंदे) गुट ने राहुल शेवाले को प्रत्याशी खड़ा किया है. मुंबई नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी ने मिहिर कोटेचा को तो वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने संजय दीना पाटिल को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर अमोल कीर्तिकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी हैं. शिवसेना शिंदे गुट ने यहां रवींद्र वायकर पर भरोसा किया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में पहले और दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. प्रदेश में तीसरे फेज को लेकर तैयारी जोर शोर से जारी है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान लोकसभा की 11 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में राज्य की रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीट पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: