Ashok Tekawade will join BJP: महाराष्ट्र में एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. बारामती लोकसभा क्षेत्र (Baramati Lok Sabha Constituency) के तहत पुरंदर से एनसीपी के पूर्व विधायक अशोक टेकवाडे बीजेपी में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टेकवाडे के मंगलवार को मुंबई में पार्टी मुख्यालय में एक समारोह में बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. पुरंदर हवेली के पूर्व विधायक अशोक टेकवाडे 16 मई को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल होंगे.


चंद्रशेखर बावनकुले का दावा
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पहले कहा था कि हर मंगलवार को विपक्षी खेमे से एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल किया जाएगा. बावनकुले ने यह भी कहा था कि पार्टी की अगले साल राज्य के 97,000 मतदान केंद्रों पर अन्य दलों के लगभग 25 लाख जमीनी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की योजना है.


देवेंद्र फडणवीस से मिले टेकवाडे
समझा जाता है कि महाराष्ट्र बीजेपी पिछले कुछ समय से लोकसभा चुनाव के उद्देश्य से 'मिशन बारामती' को लागू कर रही है. टेकवाडे को निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा एनसीपी सांसद का करीबी विश्वासपात्र माना जाता है. स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कहा, हालांकि वह कुछ समय के लिए नाखुश थे और उनके एनसीपी छोड़ने की उम्मीद थी. टेकवाड़े ने इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनके कुछ खास सवाल थे और इस संबंध में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद वह खुश हैं.


बता दें, पूर्व विधायक अशोक टेकवाड़े के एनसीपी छोड़ने को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अशोक टेकवाड़े एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के करीबी थे. अशोक टेकवाड़े के एनसीपी छोड़ने पर वरिष्ठ नेता अजित पवार ने भी उनपर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'महाराष्ट्र में कभी भी हो सकते हैं चुनाव', चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा दावा कर NCP पर साधा निशाना