Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका, नीलम गोरे के बाद राहुल कलाटे ने भी छोड़ा साथ, शिंदे गुट में होंगे शामिल
Rahul Kalate Will Join Eknath Shinde Faction: उद्धव ठाकरे को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. ठाकरे की शिवसेना को छोड़कर राहुल कलाटे आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे.
Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका लगा है. चिंचवाड़ के राहुल कलाटे शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे. इन विधायकों के साथ-साथ शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल होंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जतायी है. एबीपी माझा के अनुसार, राहुल कलाटे आज पिंपरी चिंचवाड़ के चार पूर्व नगरसेवकों के साथ शिवसेना में शामिल होंगे.
उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका
बगावत के एक साल बाद भी ठाकरे को झटके पर झटका लग रहा है. शिंदे की शिवसेना को छोड़कर अब राहुल कलाटे एकनाथ शिंदे गुट का दामन थामने वाले हैं. कुछ दिन पहले, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे और नीलम गोरे शिंदे समूह में शामिल हो गईं थी. शिंदे गुट में जैसे ही मनीषा कायंदे की एंट्री हुई, एकनाथ शिंदे ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. इससे पहले आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल भी शिवसेना में शामिल हुए थे. राहुल कनाल ने भी शिंदे गुट में आते ही आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा था.
कौन हैं राहुल कलाटे?
कलाटे परिवार 2001 से पहले कांग्रेस में था. साल 2002 में राहुल कलाटे एनसीपी के टिकट पर नगर निगम का चुनाव हार गए. 2014 विधानसभा में शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ा, दूसरे नंबर पर वोट मिले. 2017 में पहली बार शिवसेना से नगरसेवक बनीं. नगर पालिका में शिवसेना के गुट नेता भी थे और नगर अध्यक्ष भी. 2019 विधानसभा गठबंधन के दौरान बगावत कर दी. एनसीपी, कांग्रेस और अनवंचित का समर्थन मिला. उन्होंने दिवंगत बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप के खिलाफ चुनाव लड़ा था. दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव के दौरान MVA की ओर से बगावत हो गई थी. लेकिन इस बार कलाटे की जमानत जब्त हो गयी. तब से वह वेट एंड वॉच की भूमिका में थे.