Maharashtra: वंचित बहुजन आघाड़ी (Vanchit Bahujan Aaghadi) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party ) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के अलावा किसी भी पार्टी से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.


आंबेडकर पार्टी की बैठक के लिए महाराष्ट्र के नांदेड के दौरे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने शिवसेना (Shiv Sena) से कहा है कि अगर वे अलग से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो हम उनके साथ जाने के लिए तैयार हैं. हम एनसीपी और भाजपा के अलावा किसी भी पार्टी से गठबंधन करने के लिए तैयार हैं.’’


धन शोधन (Money Laundering) के मामले में राज्य के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बारे में आंबेडकर ने कहा कि पहले भी मंत्रियों के खिलाफ ऐसे आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मलिक को इस्तीफा देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मामले का पांच से छह महीनों में निस्तारण हो जाए.’’ आंबेडकर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए केंद्र सरकार के ऑपरेशन गंगा को लेकर उसकी आलोचना की.


वीबीए ने कहा, ‘‘अन्य देशों ने पहले ही यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकाल लिया. भारत ने ऐसा नहीं किया और अब उसने अभियान शुरू किया है. अब, वहां भारतीयों की जान जा रही है, इस नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है?’’


यह भी पढ़ें


Maharashtra News: IT ने रेड को लेकर किया खुलासा, Yashwant Jadhav के पास हैं 130 करोड़ रुपये की 36 बेनामी संपत्तियां!


Drug Case: क्रूज पर मिले ड्रग्स मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी NCB, अभी गवाहों से पूछताछ है बाकी


Nawab Malik: इस्तीफे की मांग पर अड़ी BJP, अजित पवार बोले- नवाब मलिक पर इस्तीफे के लिए नहीं डालेंगे दबाव