Trupti Desai Corona Positive: 'बिग बॉस मराठी 3' फेम तृप्ति देसाई को हुआ कोरोना
'बिग बॉस मराठी 3' की कंटेस्टेंट रहीं तृप्ति देसाई कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद तृप्ति देसाई ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी.
COVID19 Update: सोशल एक्टिविस्ट और 'बिग बॉस मराठी 3' की कंटेस्टेंट रहीं तृप्ति देसाई कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इस बात की जानकारी खुद तृप्ति देसाई ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी. तृप्ति ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने मराठी में अपने फैंस को बताया कि कोरोना उनके पास तक पहुंच चुका है.
उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ एक पोस्ट लिखा, ''कोरोना मुझ तक पहुंच गया और मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मैंने कई इवेंट्स में हिस्सा लिया. मुझसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ मुझे घेर लेती थी, हालांकि मैं हमेशा रूल फॉलो करती थी. जब से मुझे तकलीफ शुरू हुई तब से मैं किसी से नहीं मिली. मेरा स्वास्थ्य ठीक है और मैं कोरोना को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन कर रही हूं.''
View this post on Instagram
तृप्ति के कोरोना पॉजिटिव होने से उनके फैंस खासा चिंतित हैं और लगातार कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय देश और दुनिया में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है. देश की बात करें तो बड़े शहरों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़त देखी जा रही है.
पूरा देश इस समय कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में है. वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो मुंबई में भी प्रतिदिन कोरोना के केस अब 20 हजार के आंकड़ें को पार कर चुके हैं. वहीं बीते दिन यानी रविवार की बात करें तो मुंबई में कोरोना के कुल 19474 मामले दर्ज किए गए. वहीं, 8063 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। वहीं पूरे राज्य में रविवार को 44388 नए मामले सामने आए. इन मामलों में 19474 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे. मुंबई में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 28.5 फीसदी रही.
#CoronavirusUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) January 9, 2022
9th January, 6:00pm
Positive Pts. (24 hrs) - 19474
Discharged Pts. (24 hrs) - 8063
Total Recovered Pts. - 7,78,119
Overall Recovery Rate - 85%
Total Active Pts. - 117437
Doubling Rate - 41 Days
Growth Rate (2 Jan - 8 Jan)- 1.66%#NaToCorona
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)