Supriya Sule on Nitish Kumar: जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एकबार फिर से पाला बदलने के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कुमार ने ‘महागठबंधन’ और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने के बाद बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नयी सरकार बनाई, जिससे लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने नाता तोड़ लिया था. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की उपस्थिति में कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. कुमार ने दिन में यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए ‘‘चीजें ठीक नहीं चल रही थीं’’.
नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ
नीतीश कुमार के NDA में जाने के बाद शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले का भी बड़ा बयान सामने आया है. NDA में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "यह हमारे लिए स्पष्ट रूप से निराशाजनक है क्योंकि वे भारत के एक कद्दावर नेता हैं लेकिन यह एक लोकतंत्र है और हर किसी को लोकतांत्रिक अधिकार है. बाकी का INDIA गठबंधन बरकरार है. अगर एक सहयोगी की राय अलग है तो इसमें समस्या क्यों होनी चाहिए?... हर राज्य की अलग राजनीति है.''
इन मंत्रियों ने भी ली शपथ
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. इससे पहले, चौधरी और सिन्हा को बीजेपी विधायक दल का क्रमश: नेता और उपनेता चुना गया. उन्होंने इस अवसर के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और ‘‘लालू प्रसाद की पार्टी राजद के जंगलराज से बिहार की रक्षा करने का संकल्प लिया.’’ जद(यू) नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अगुवाई वाले हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.