(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक सस्पेंस पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'पलटूराम को साथ लेकर...'
Bihar Politics News: बिहार में जारी सियासी हलचल पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने कहा, असली पलटूराम बीजेपी के लोग हैं.
Bihar Political Crisis: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखी जा रही है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की संभावना है. बिहार में जारी सियासी घमासान पर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, 'बिहार में जो चल रहा है मुझे लगता है वो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
संजय राउत का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान
संजय राउत ने कहा, एक जगह पर आप अयोध्या के राम की बात करते हैं, राम के सत्य वचन, राम राज्य की बात करते हैं, दूसरी तरफ बिहार में आप पलटूराम को साथ लेकर जाना चाहते हो. देश में राम लाना चाहते हो या पलटूराम की सत्ता लाना चाहते हो.' मैं किसी पर व्यक्तिगत टीका टिपण्णी नहीं कर रहा हूं. संजय राउत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. आगे राउत ने इस दौरान अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल पर भी निशाना साधा और पलटी मारने की बात कही. सांसद ने कहा, 'असली पलटूराम बीजेपी के लोग हैं. उनको अयोध्या में जाकर राम की पूजा करने का अधिकार नहीं है. क्योंकि आप सत्य से दूर हैं.'
#WATCH छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "बिहार में जो चल रहा है, मुझे लगता है वो देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है...एक तरफ आप अयोध्या के राम की बात करते हैं, रामराज्य की बात करते हो, दूसरी तरफ आप बिहार में… pic.twitter.com/8Otlh9o0Dl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
NDA में शामिल होंगे नीतीश कुमार?
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रमुख नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) में लौटेंगे. नीतीश कुमार के राजग से हाथ मिलाने के समय के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा, ‘‘यह किसी भी क्षण हो सकता है.’’ मांझी ने कहा, ‘‘मुझे शुरू से पता था कि राजद-जदयू की महागठबंधन सरकार गिर जाएगी.’’