Bikaner Accident: बीकानेर में अनियंत्रित होकर कार पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Bikaner Accident News: बीकानेर के देशनोक थाने की उपनिरीक्षक ने बताया कि बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.

Rajasthan Accident News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है. देशनोक थाने की उपनिरीक्षक सुमन शेखावत ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया.
उन्होंने कहा कि कार ट्रक के नीचे दबने से पिचक गई और उसमें सवार एक ही परिवार के सभी छह लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार सवार नोखा के रहने वाले थे और देशनोक में एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे. इनमें दो सगे भाई भी थे. मृतकों की पहचान अशोक, मूलचंद्र, पप्पूराम, श्याम सुंदर, द्वारका प्रसाद और करणीराम के रूप में हुई है.
#WATCH राजस्थान: बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान ने कहा, "देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने के कारण एक दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई है..." https://t.co/Ji4QUeavml pic.twitter.com/0RVe0F3x5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
वहीं बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने कहा, "देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने के कारण एक दुर्घटना हुई है. घटना की जांच की जा रही है. इसमें छह लोगों की मौत हो गई है."
बीकानेर में एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत
वहीं बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार की देर रात ही करीब दो बजे एक अन्य सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की अज्ञात गाड़ी से टक्कर लगने पर मौत हो गई. दरअसल चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे. हादसे में चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

