Thane Crime:  उल्हासनगर में सोमवार रात एक रोड रेज की घटना में 29 वर्षीय बाइक सवार ने 22 वर्षीय टेंपो चालक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान भरत पटाड़िया के रूप में हुई है जो उल्हासनगर 1 के नेहरू चौक में रहता था. पुलिस ने पटाड़िया की हत्या के आरोपी करण जसूजा को गिरफ्तार कर लिया है जो उल्हासनगर 1 में ही रहता है. घटना सोमवार रात उस समय की है जब पटाड़िया अपने दोस्त आकाश सांवरिया के साथ टेम्पो चलाकर घर की ओर लौट रहा था.


मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट टूटने की वजह से हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि इस दौरान जसूजा पटाड़िया के ऑटो का पीछा कर रहा था. देखते ही देखते जसूजा ने अपनी मोटरसाइकिल ओवरटेक कर पटाड़िया के टेम्पो के आगे रोक दी.पटाड़िया के दोस्त और मामले के शिकायतकर्ता सांवेरिया ने दावा किया कि दोनों टेम्पो में बैठे थे, तभी आरोपी उनके पास आया और पटाड़िया के साथ बदतमीजी करने लगा. सांवेरिया के अनुसार आरोपी ने कहा- 'तू गाड़ी चलाना जानता है, तूने मेरी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट तोड़ दी.'


आरोपी ने पटाड़िया को टेम्पो से बाहर खींचकर सड़क पर दे मारा


सांवेरिया ने अपनी शिकायत में कहा कि जब पटाड़िया ने पूछा की मैंने तुम्हारी नंबर प्लेट कब तोड़ी, तो आरोपी ने उसे टेम्पो से बाहर खींच लिया और दोबारा उसके साथ बदतमीजी करने लगा और फिर उसने पटाड़िया को सड़क पर दे मारा. सांवेरिया ने बताया कि वह घायल पटाड़िया को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस उपायुक्त (ठाणे पुलिस जोन 4) प्रशांत मोहिते ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत एक टीम बनाई और शिकायत दर्ज होने के पांच घंटे के भीतर आरोपी को ट्रैक कर उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट टूटने जैसी छोटी सी बात को लेकर उसने यह अपराध किया. पुलिस ने बताया कि जसूजा ग्रेजुएट है लेकिन बेरोजगार है. पुलिस ने मंगलवार को उसे उल्हासनगर अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: पुणे में भिड़े NCP-BJP कार्यकर्ता, महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों का तांडव, सड़क निर्माण में लगे पांच वाहन फूंके