Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र में लगातार बर्ड फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठाणे और पालघर के बाद मुंबई से सटे विरार इलाके में बर्डफ्लू का मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों से विरार के अर्नाला और बटार इलाके में मुर्गीयां अचानक मर रही थी. जब इसके सैंपली की जांच की गई तो बर्डफ्लू की बात सामने आई. बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और करीब इलाके की 2300 मुर्गियों को मार दिया गया है. 


इसके अलावा अर्नाला और बटार के 1 किलो मीटर परिसर में पशु विभाग ने कोंबिंग ऑपरेशन शुरू किया है. विरार में स्थित सभी पोल्ट्री फॉर्म और चिकन की दुकानों मुर्गीयों, और अंडो को जप्त किया जा रहा है.


दो हजार पक्षियों को मारने के दिये गये आदेश


वहीं संबंधित जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सावधानी बरतते हुये इलाके में कुल 2000 पक्षियों को मारने के आदेश दिये हैं. वहीं इस प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इन दो जिलों के अलावा राज्य के किसी भी पक्षी में संक्रमण की पुष्टी नहीं हुई है. 


अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के इलाके को सर्विलांस क्षेत्र घोषित कर दिया है. जिसका मतलब यह है कि इस 10 किलोमीटर के इलाके में किसी भी तरह का क्रय-विक्रय अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा. 


ठाणे में हुई थी सबसे पहले बर्ड फ्लू की पुष्टी


उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के शुरुआत में ठाणे जिले के शाहपुर तहसील स्थित वेहलोली गांव के पोल्ट्री फार्म में करीब 100 पक्षियों की मौत हुई थी जिनके नमूनों की जांच में उन्हें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद जिला प्रशासन ने एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद मुर्गी पालन केंद्रों की करीब 25 हजार पक्षियों को मारने का आदेश दिया था.


यह भी पढ़ें


Anti-BJP front: संजय राउत बोले- 'कांग्रेस के बिना नहीं बनेगा थर्ड फ्रंट, लेकिन KCR करेंगे इसका नेतृत्व!'


Maharashtra: Shiv Sena बना रही तीसरा मोर्चा, रामदास अठावले बोले- नहीं पड़ेगा NDA पर कोई प्रभाव