Maharashtra: अजित पवार गुट में नाराज हैं छगन भुजबल! शरद पवार से मुलाकात पर क्या बोली NCP और बीजेपी?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल की शरद पवार से मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. यह मुलाकात तब हुई है, जब राज्य में कुछ महीनों में चुनाव होने हैं.
Maharashtra News: छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) के शरद पवार के गुट वाली एनसीपी की बैठक में शामिल होने पर अजित पवार (Ajit Pawar) गुट और बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. अजित पवार गुट के प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा कि छगन भुजबल वरिष्ठ नेता हैं. शरद पवार (Sharad Pawar) भी राज्य के साथ-साथ देश के भी बड़े नेता हैं. छगन भुजबल को उनसे मिलने के लिए कहने की जरूरत नहीं है. राज्य में अक्सर अलग-अलग पार्टियों के नेता मुलाकात करने जाते रहते हैं. हम सबने इसे देखा है. हमने अब एक अलग रुख अपनाया है.
उमेश पाटिल ने यह बात एबीपी माझा से कही. उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीजेपी के साथ जाने से पहले, हमारे निर्णय लेने से पहले ही शरद पवार का ही यह विचार था. उधर, इस मुलाकात पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार और छगन भुजबल की मुलाकात हो रही है. महाराष्ट्र में सामाजिक आयोजन हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भुजबल खुद बैठक का कारण बताएंगे. भुजबल महायुति के बड़े नेता हैं. वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे महागठबंधन को नुकसान हो.
मुलाकात में कुछ भी गलत नहीं- बवानकुले
चंद्रशेखऱ बावनकुल ने कहा कि शरद पवार से मुलाकात में कुछ भी गलत नहीं है. हम भी उनसे कई बार मिलते हैं. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि मुझे नहीं लगता कि भुजबल कोई फैसला लेंगे. साथ ही विधान परिषद चुनाव में एकजुट रहने से महागठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है.
इस तरह की मुलाकात महाराष्ट्र का रिवाज- सुधीर मुंगटीवार
सूत्र बताते हैं कि भुजबल को ऐसा लगता है कि पार्टी में उन्हें नहीं सुना जा रहा है. वह अजित गुट के साथ हैं और राजनीतिक रूप से भी पार्टी से जुड़े हुए हैं. उधर, बीजेपी के नेता और मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि यह महाराष्ट्र में यह रिवाज है कि वैचारिक रूप से अलग होने के बाद भी विचार-विमर्श के लिए नेता एक-दूसरे से मिलते हैं. दो नेताओं के बीच किसी भी मुलाकात पर सवाल करना और जल्दबाजी में निष्कर्ष पर निकलना ठीक नहीं है.
यह शरद पवार की उदारता- जितेंद्र अव्हाड
उधर, एनसीपी-एसपी के नेता जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि यह शरद पवार की उदाहरता है कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति को मिलने का समय दिया जो कि अलग विचार रखता है. उन्होंने कहा कि मुझे भुजबल की पार्टी के आंतरिक मामलों की कोई चिंता नहीं है. अगर वह शरद पवार से मिलना चाहते हैं तो मुलाकात होने दीजिए,
ये भी पढे़ं- Kolhapur Clash: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भारी बवाल, दरगाह पर अतिक्रमण को लेकर झड़प, भारी पुलिसबल तैनात