Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बीजेपी और विपक्षी एमवीए दोनों ने आज यानी 10 नवंबर को अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दोनों ने ही 100 दिन का एजेंडा भी पेश किया है. बीजेपी ने जहां जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की बात कही है तो वहीं एमवीए ने जाति जनगणना का वादा किया है.


बीजेपी और एमवीए दोनों ने ही किसानों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस रखा है. आइए जानते हैं कि दोनों के मैनिफेस्टो में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए क्या ऑफर है और दोनों क्या-क्या वादा कर रहे हैं. 


महिला को वित्तीय सुरक्षा का वादा


बीजेपी ने 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने का वादा किया है तो साथ ही महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने की बात कही गई है जिसके तहत उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, अब लाडली बहना की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने की भी बात कही गई है.बीजेपी का कहना है कि सरकार आने पर महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा.


एमवीए के पिटारे में भी महिलाओं के लिए कई घोषणाएं हैं. महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3000 रुपये देने का वादा किया गया है. सरकार आने पर महिलाओं मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें साल में छह गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शक्ति कानून का जिक्र भी किया गया है. वहीं, 9 से 16 उम्र की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीन मुफ्त देने की बात कही गई है. साथ ही पीरियड्स के दौरान 2 दिन की छुट्टी का भी प्रावधान करने की बात कही गई है.


मैनिफेस्टो में अन्नदाताओं के लिए क्या है?


बीजेपी ने संकल्पपत्र में कहा है कि वह किसान सम्मान योजना के तहत हर साल किसानों को 15 हजार रुपये देगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. एमएसपी के समन्वय से 20 प्रतिशत तक रूपांतरण योजना लागू की जाएगी. 


वहीं, एमवीए ने भी कर्ज माफी का वादा किया है. इसने तीन लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की बात कही है. किसानों की खुदकुशी रोकने के लिए समिति के गठन का वादा किया गया है. एमवीए का कहना है कि यह फसल बीमा योजना में शर्ते निकाल कर बीमा योजना सरल बनाएगी.  


युवाओं के लिए यह गारंटी


बीजेपी ने महाराष्ट्र के युवाओं से वादा किया है कि यह 25 लाख रोजगार सृजन करेगी, तो साथ 10 लाख विद्यार्थियों को प्रति माह 10,000 रुपये का स्टाइपेंड उपलब्ध कराएगी. वहीं, एमवीए ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षित बेरोजगार युवकों को 4 हजार रुपये तक मासिक भत्ता दिए जाने का वादा किया है. इसने ढाई लाख सीटों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का भी संकल्प लिया है.


ये भी पढ़ें- शिवाजी पार्क में रैली को लेकर ठाकरे भाई आमने-सामने, BMC ने दोनों को नहीं दी अनुमति