(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra MLC Election 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किए 5 उम्मीदवारों के नाम, यहां देखें लिस्ट
Maharashtra MLC Election: बीजेपी में महाराष्ट्र की 10 सीटों पर इसी महीने होने जा रहे विधान परिषद चुनावों के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने 5 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है.
BJP MLC Candidate For Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधान परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए 5 नाम शामिल हैं. बता दें कि राज्य में सभी राजनीतिक दल 20 जून को होने वाले राज्य परिषद के महत्वपूर्ण चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं. राज्य में विधान परिषद की 10 सीटों पर होने वाले इस चुनाव पर सभी पार्टियों की नजर है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच तनातनी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव के निर्विरोध होने की संभावना नहीं है. वहीं चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जून है.
बीजेपी के ये हैं 5 नाम
1. प्रवीण यशवंत दारेकर
2. प्रो. राम शंकर शिंदे
3. श्रीकांत भारतीय
4. उमा गिरीश खापरे
5. प्रसाद मिनेश लाड़
Maharashtra: NHAI ने लगभग 100 घंटे में बना डाला इतना लंबा हाइवे, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम
ये 10 सदस्य 7 जुलाई को हो रहे रिटायर
राज्य विधान परिषद के दस सदस्य, भाजपा के विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, सदाभाऊ खोत, सुजीतसिंह ठाकुर, विनायक मेटे, प्रसाद लाड, दिवंगत रामनिवास सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के रामराजे नाइक निंबालकर, जो परिषद के अध्यक्ष भी हैं, संजय डाउंड, शिवसेना के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और दिवाकर रावते 7 जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि NCP द्वारा नाइक निंबालकर को फिर से नामित करने की संभावना है वहीं एकनाथ खडसे को भी मौका दे सकती है, जिनका नाम मूल रूप से राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाने वाले 12 एमएलसी की सूची में था, जो पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से लंबित है.
एनसीपी के एक और नेता अमरसिंह पंडित के नाम पर भी चर्चा हो रही है. वहीं विपक्षी भाजपा के छह सदस्य रिटायर होंगे. सत्तारूढ़ एमवीए ने प्रस्ताव दिया था कि राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनाव के बदले वह भाजपा के पांचवें उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगी लेकिन बीजेपी ने इसे मना कर दिया.