Rohit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में नेताओं के बयान और उसपर वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच रोहित पवार का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बीजेपी के नेता मुनगंटीवार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और भाजपा विधायक गोपीचंद पाडलकर ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की आलोचना की थी. विपक्ष के नेता अजीत पवार के अलावा एनसीपी पार्टी के किसी भी नेता ने इस पर आपत्ति नहीं जताई थी. इसे लेकर एनसीपी विधायक रोहित पवार ने पार्टी नेताओं को तल्ख शब्द कहे हैं.
क्या बोले रोहित पवार?
रोहित पवार ने कहा, 'वे निचले स्तर पर बोलकर अपने नेता से स्थिति की अपेक्षा कर सकते हैं. बीजेपी के नए स्वघोषित नेता निचले स्तर पर बात करते हैं और जब शीर्ष नेता इस पर चुप हैं तो इसका मतलब है कि ये निचले स्तर की राजनीति को बड़े नेताओं का समर्थन प्राप्त है. मुनगंटीवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी.'
रोहित पवार ने कहा, "शरद पवार ने कई नेताओं को खड़ा किया. लेकिन जब निचले स्तर पर शरद पवार की बात होती है तो कार्यकर्ता भिड़ जाते हैं. यह देखकर मुझे भी दुख होता है. जो नेता सत्ता में हैं वे इस बारे में कुछ नहीं कहते. केवल अजित पवार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, बाकी सभी खामोश हैं. हम कार्यकर्ता के रूप में लड़ाई जारी रखेंगे. जो भी शरद पवार के बारे में बात करेगा हम उसका जवाब देंगे. लेकिन, हम नहीं जानते कि नेता चुप क्यों हैं."
सुधीर मुनगंटीवार ने क्या कहा?
एनसीपी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में ओबीसी का सम्मान नहीं है. इसका जवाब देते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था, 'जब ओबीसी प्रधानमंत्री बने तो (कांग्रेस-राष्ट्रवादियों) के पेट में दर्द हुआ. 22 साल से एनसीपी का अध्यक्ष कौन है? मराठा शरद पवार, क्या वह हमें सामान्य ज्ञान सिखाएंगे? लोगों को यह भी समझना चाहिए कि वे ऐसे लोगों से दूर ही रहें, जो मुंह छिपाकर बैठे हैं. ये लोग हमारे लिए एक बड़ा खतरा हैं."
अजित पवार का पलटवार
मुनगंटीवार और पाडलकर के बयान पर अजीत पवार ने कहा, 'संस्कार होगा, क्योंकि वे बोलेंगे और काम करेंगे. सुधीर मुनगंटीवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन, दूसरों से कोई अपेक्षा न रखें. अजीत पवार ने गोपीचंद पाडलकर के नाम का उल्लेख करने से परहेज करते हुए कहा, "इसके बारे में बात नहीं कर सकते."
ये भी पढ़ें: Kolhapur: औरंगजेब की तस्वीर पर संग्राम, संजय राउत ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर लगाए ये आरोप