Maharashtra Politics: BJP उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का NRC और UCC पर बड़ा बयान, '400 सीटें जितना है क्योंकि...'
Lok Sabha Election 2024: मुंबई नार्थ ईस्ट से बीजेपी उम्मीदवार मिहिर कोटेचा ने NRC और UCC को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जनता चाहती है हम 400 सीटें जीतें.
![Maharashtra Politics: BJP उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का NRC और UCC पर बड़ा बयान, '400 सीटें जितना है क्योंकि...' BJP Candidate List 2024 Maharashtra Mumbai North East Mihir Kotecha Big Statement on NRC UCC ANN Maharashtra Politics: BJP उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का NRC और UCC पर बड़ा बयान, '400 सीटें जितना है क्योंकि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/af742c004d321cd08f2457a1e7c9b52a1710404295886359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai North East Candidate Mihir Kotecha: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र से अबतक कुल 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पिछली बार के मुकाबले 20 में से 6 नए चेहरे को मौका दिया गया है. मुंबई उत्तर पूर्व सीट पर विधायक मिहिर कोटेचा और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम घोषित किया है.
क्या बोले मिहिर कोटेचा?
मिहिर कोटेचा ने मुंबई उत्तर पूर्व सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि, बीजेपी की एक खासियत रही है कि वह हमेशा नए चेहरे को मौका देती है उन पर विश्वास जताती है. मानोज कोटक (वर्तमान सांसद) और किरीट सोमैया (पूर्व सांसद) दोनों का आशीर्वाद मेरे साथ है. हम लोगों के बीच कोई नाराजगी नहीं है.
मिहिर कोटेचा ने आगे कहा, 400 पार के आंकड़े को सच में तब्दील करने के लिए बीजेपी ने मुझे कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है. मैं कोशिश करूंगा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं. 400 पार बीजेपी का सपना नहीं बल्कि जनता का सपना है. जनता चाहती है कि हम 400 पार के आंकड़े को हासिल करें, ताकि आनेवाले समय में देश में NRC और UCC लागू किया जा सके.
मिहिर कोटेचा 14वीं महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य हैं. वह मुलुंड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी के जाने-माने नेता हैं. उन्होंने 2019 में पदभार ग्रहण किया था. वह महाराष्ट्र राज्य भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं. वह मुंबई में सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी ने कल लोकसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. इस लिस्ट में नागपुर से नितिन गडकरी और मुंबई नार्थ से पियूष गोयल समेत 20 नेताओं के नाम हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election में महायुति को MNS का समर्थन? BJP-शिवसेना इतनी सीटें छोड़ने को तैयार, क्या होगा फॉर्मूला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)