Nitin Gadkari ABP Exclusive: केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की नागपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नितिन गडकरी ने दावा किया है कि वो बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. उन्होंने शुक्रवार (19 अप्रैल) को टाउन हॉल में पत्नी, बेटे और बहू के साथ वोट डाले.


इससे पहले उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है, हमारा कर्तव्य है. सभी को वोटिंग करनी चाहिए. धूप की वजह से 11 से 12 बजे तक अगर मतदान कर लेंगे तो अच्छा है.


कांग्रेस से मुकाबले पर क्या बोले गडकरी?


कांग्रेस से चुनौती के सवाल पर नागपुर सीट से दो बार के सांसद नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे कोई चुनौती नहीं लगती है. हम अच्छी मार्जिन से जीतेंगे.






नागपुर सीट से कांग्रेस ने विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उन्हें (नितिन गडकरी) कौन से मुद्दे पर वोट देना चाहिए? आज कोई कद्दावर नहीं है, आज सिर्फ मतदाता राजा है.


कहां किसके बीच है मुकाबला?


महाराष्ट्र में नागपुर के साथ रामटेक (एससी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इन पांच सीटों पर 97 उम्मीदवार हैं. 


चंद्रपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुंगंटीवार का मुकाबला दिवंगत पूर्व सांसद सुरेश धानोरकर की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर से है.


भंडारा-गोंदिया में बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुनील मेंढे को मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पटोले से है. बीजेपी के दो बार के लोकसभा सांसद अशोक नेते गढ़चिरौली-चिमूर से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के डॉ. नामदेव किरसन से है.


रामटेक में मुकाबला कांग्रेस के श्यामकुमार बर्वे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार राजू परवे के बीच है.