Maharashtra BJP Candidates List: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा
Maharashtra BJP Candidates List: बीजेपी ने पहली सूची में 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. अब पार्टी ने 22 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. अब तक पार्टी 121 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार चुकी है.
Maharashtra BJP Candidates List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 22 कैंडिडे्टस के नाम का ऐलान किया है. धुले ग्रामीण से बीजेपी ने राम भदाणे को टिकट दिया है. मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा अकोट विधानसभा सीट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले को चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में अकोल पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. वाशिम सीट से श्याम रामचरणजी खोडे को टिकट दिया गया है. इसके अलावा मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया गया है.
BJP releases the second list of 22 candidates for the #MaharashtraElection2024.
— ANI (@ANI) October 26, 2024
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Vk9LgHaSom
महाराष्ट्र में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी
बीजेपी ने महाराष्ट्र की गढ़चिरौली विधानसभा सीट से मिलींद रामजे नरोटे को उम्मीदवार बनाया है. राजुरा सीट से देवराव विठोबा भोंगले को प्रत्याशी बनाया गया है. वरोरा सीट से करण संजय देवतले को उम्मीदवार बनाया गया है. नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया गया है. उल्लाहसनगर से कुमार उत्तमचंद आयलानी को पार्टी ने मौका दिया है. इसके अलावा पेन सीट से रवींद्र दगड़ू पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी की दूसरी सूची में खड़कवासला सीट से भीमराव तापकीर को टिकट दिया है. पुणे छावनी से सुनील ज्ञानदेव कांबले को उम्मीदवार बनाया गया है. कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को टिकट दिया गया है. लातूर ग्रामीण से बीजेपी ने रमेश काशीराम कराड को प्रत्याशी बनाया है. सोलापुर शहर मध्य विधानसभा सीट से देवेंद्र राजेश कोठे को टिकट मिला है. वहीं पंढरपुर सीट से समाधान महादेव आवताड़े पर भरोसा जताया गया है.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशी घोषित किए
इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों को टिकट दिया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अबतक 121 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में मतदान होना है. राज्य की सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: शरद पवार की पार्टी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से दिया टिकट?