Maharashtra Latest News: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. इनमें महाराष्ट्र को भी बड़ी सौगात दी गई है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह को चौक से जोड़ने के लिए छह लेन की 29.21 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दी है. यह परियोजना 4500.62 करोड़ रुपये की लागत से बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) मोड पर पूरी की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी, जिसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजना को मंजूरी दे दी है, जो महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पगोटे) से चौक (29.219 किमी) तक 6-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण है."
सीएम फडणवीस ने जताया आभार
उन्होंने आगे लिखा, "यह पीएम गतिशक्ति के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है और हमारे बंदरगाहों से और हमारे बंदरगाहों तक तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है. यह परियोजना मुंबई और पुणे के आसपास के क्षेत्रों के विकास को गति देगी." वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जेएनपीए पोर्ट से चौक तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार."
ग्रीनफील्ड हाईवे बनने से कम होगा ट्रैफिक
बता दें मौजूदा समय में पनवेल, पलास्पे फाटा, डी-पॉइंट और कलंबोली जंक्शन जैसे शहरी क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक के कारण जेएनपीए पोर्ट से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और एनएच-48 तक पहुंचने में 2-3 घंटे तक का समय लग जाता है. यहां रोजाना 1.8 लाख वाहनों का ट्रैफिक रहता है. वहीं जब नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होगा, तो यहां ट्रैफिक का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. ऐसे में इस नए ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण ट्रैफिक जाम को कम करेगा और बंदरगाह से सीधी कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा.