Maharashtra NCP: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने अजित पवार को अपने नेता बताकर महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है. वहीं शरद पवार के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों में शरद पवार और सुप्रिया सुले भी मोदी सरकार को समर्थन देंगे. उन्होंने ये बयान अमरावती में मीडिया से बात करते हुए दिया है. वहीं शरद पवार के बयान के बाद राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के जहन में यही सवाल है कि आखिर एनसीपी के दोनों गुटों के बीच चल क्या रहा है.


'मोदी के नेतृत्व में मदद करेंगे'
अमरावती में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. हम वो फैसले लेने जा रहे हैं जो पिछले नौ साल में नहीं लिए गए." केंद्र सरकार के इस काम को देखकर शरद पवार जल्द ही अपनी राय और राय बदल देंगे. उसके बाद शरद पवार और सुप्रिया सुले अजित पवार की तरह मोदी के नेतृत्व में मदद करेंगे.
 
'शरद पवार का बदलेगा मन'
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, "भविष्य में शरद पवार और सुप्रिया सुले सत्ता में नजर आएंगे. शरद पवार और सुप्रिया सुले का जल्द ही हृदय परिवर्तन निश्चित है. सिर्फ मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं इसलिए शरद पवार भले ही आज कह रहे हों कि वह भविष्य में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ ही रहेंगे. शरद पवार ने आज नहीं कहा, हो सकता है कल वह हां कहें."


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर अमरावती लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में है तो हमारी कोशिश होगी कि सांसद नवनीत राणा कमल पर चुनाव लड़ें, अमरावती लोकसभा में कमल का निशान दिखे. अंत में बावनकुले ने यह भी कहा कि सभी की मेहनत से विदर्भ में बीजेपी का विकास हुआ है.


शरद पवार ने क्या कहा?
दरअसल, शरद पवार ने अमरावती ने कहा, "किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है? ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है. लेकिन आज एनसीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है. हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता. वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं."


ये भी पढ़ें


Maharashtra: अयोग्यता मामले में नोटिस का शिंदे गुट के MLAs ने हजारों पन्नों में दिया जवाब, स्पीकर ने कही बड़ी बात