BJP claims fall of Maharashtra govt: महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी में एक बार फिर शब्दों की जंग छिड़ गई है. एमवीए सरकार और बीजेपी में एक दूसरे को लेकर बयानबाजी जारी है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने हाल ही में दावा किया कि 10 मार्च तक महाराष्ट्र में एमवीए (MVA) की सरकार गिर जाएगी. यहां बता दें कि 10 मार्च को पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने हैं. सरकार गिरने की भविष्यवाणी करते हुए पाटिल ने कहा, ''एमवीए पार्टनर्स के बीच मतभेद सामने आ गए हैं और एक के बाद एक उनके मंत्री जेल जा रहे हैं. 10 मार्च के बाद राज्य में ऐसी स्थिति पैदा होगी जहां अंततः एमवीए सरकार गिर जाएगी.''


तत्कालीन वन मंत्री संजय राठौड़ और गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) द्वारा मंत्रिपरिषद से इस्तीफे की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि घटनाक्रम को देखते हुए, कोई भी देख सकता है कि यह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी.


MVA के मंत्रियों ने बताया निराधार


हालांकि पाटिल की इस भविष्यवाणी को डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा, ''चंद्रकांत पाटिल बड़ी शख्सियत हैं उनके इस बयान पर टिप्पणी करने के लिहाज से मैं बहुत छोटा हूं.''


वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा नेता इस सरकार के दो साल से ऐसी भविष्यवाणी कर रहे हैं और उन्हें पाटिल से सहानुभूति है. इसे लेकर संजय राउत ने कहा, “पाटिल का दिल साफ है और वह एक अच्छे इंसान हैं. हम उनका दर्द समझ सकते हैं लेकिन वो ताजा खजूर देते रहेंगे. यह दावा करते हुए कि सरकार गिर जाएगी, वह गिर गए.''


यह भी पढ़ें


Uddhav Thackeray Education: कितने पढ़े लिखे हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे? जानिए पढ़ाई-लिखाई और फैमिली के बारे में


Lok Sabha Election 2024: Sanjay Raut का बड़ा बयान, कहा- Aaditya Thackeray की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना