महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख ने 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है. क्या यह चुनाव बीजेपी और शिंदे साथ लड़ेंगे. इस पर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख ने बयान दिया है. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी 2024 में शिवसेना गठबंधन (शिंदे गुट) के साथ एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि हम 45 लोकसभा सीटें और 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने को लेकर तैयार हैं.
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है और उसका जोर कल्याणकारी योजनाओं पर रहेगा. उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली नयी सरकार शहरी क्षेत्रों में अधिक आबादी को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत हुई थी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी ने इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी, जिसके बाद यह मुकाबला एकतरफा हो गया था. ऋतुजा लटके ने जीत हासिल कर बीजेपी को लेकर भी बयान दिया.
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उमीदवार ऋतुजा लटके ने कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है. चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था, जिसमें बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था. इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया. ये मेरी जीत नहीं है, ये जीत मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है. सबसे पहले मैं रमेश लटके के अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी. मैं मातोश्री जाऊंगी और महाविकास आघाडी के सभी नेताओं को दिल से धन्यवाद. जीत को लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: