Maharashtra News: मुंबई में बीजेपी (BJP) और सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना (Shiv Sena) ने आज वर्ली इलाके से आज अपनी आशीर्वाद यात्रा शुरू की. बता दें कि वर्ली उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का विधानसभा क्षेत्र है. वर्ली से इस यात्रा की शुरुआत करने का  उद्देश्य आदित्य ठाकरे के इलाके में शक्ति प्रदर्शन करना माना जा रहा है. यह यात्रा सैकड़ों बाइकों के जरिए निकाली गई.


इस आशीर्वाद यात्रा में सीएम एकनाथ शिंदे और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल हुए. वर्ली की गलियों से होते हुए इस यात्रा को मुंबा देवी मंदिर तक जाना था जहां बीजेपी और शिवसेना के नेता आशीर्वाद लेंगे. बीजेपी और शिवसेना की यह संयुक्त आशीर्वाद यात्रा 3 चरणों में मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में निकाली जाएगी जिसमें बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता लोगों से मुलाकात करेंगे और मंदिरों में जाकर दर्शन करेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे बीजेपी की तैयारी की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. इस यात्रा का लाभ बीजेपी को मुंबई महानगर के चुनाव में भी मिल सकता है.


सभी दलों का फोकस इस समय बीएमसी चुनावों पर
इस समय बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना का पूरा फोकस बीएमसी के चुनावों पर है. हाल ही में हुए विधान परिषद और विधानसभा के उपचुनावों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में इस गठबंधन की सरकार के लिए बीएमसी के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.


जल्द हो सकता है BMC चुनाव की तारीखों का एलान
मुंबई में जल्द ही बीएमसी के चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. महाराष्ट्र में हुए तख्ता पलट के बाद इन चुनावों पर सबकी नजर है. पिछले कई सालों से बीएमसी शिवसेना के पास ही रही है. साल 2017 में जब बीएमसी का चुनाव हुआ था तो उसमें बीजेपी महज दो सीटों से हार गई थी. बीएमसी में कुल 227 सीटें हैं, जिसमें से शिवसेना के  खाते में उस वक्त 84 और बीजेपी के खाते में 82 सीटें आई थीं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Suicide: पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर रिश्तेदार ने खुद को मारी गोली, मौत