Eknath Shinde News: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पेंच कहां फंसा है?  सूत्रों की मानें तो यह लगभग साफ है कि मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रहेगा और देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे. एकनाथ शिंदे की मांगों को लेकर भी लगभग सबकुछ तय हो गया है केवल इसको लेकर बात नहीं बनी है कि एकनाथ शिंदे का क्या रोल होगा. बीजेपी ने शिंदे को सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के लिए ऑफर दिया था लेकिन शिंदे ने उसपर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है. शिंदे क्या करेंगे क्या राज्य में रहेंगे या केंद्र में जाएंगे. इसका जवाब शिंदे ही देंगे. 


उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से होगा.  पिछले तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री पद और गृह मंत्री पद के बीच बंटवारे के कारण सरकार बनाने का जो काम पहले आसान लग रहा था, वह बहुत मुश्किल हो गया है. चूंकि बीजेपी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान नहीं किया है, तो अब पता चल रहा है कि बीजेपी में बेचैनी काफी बढ़ गई है. 


इन विभागों को लेकर अटका है मामला


 एकनाथ शिंदे अनिच्छा से मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हुए लेकिन उन्होंने गृह मंत्री पद और कुछ महत्वपूर्ण विभागों की मांग की है. इस बीच एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने पैतृक गांव डेरे चले गए. इसके चलते महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह टाल दिया गया है. एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय इसलिए चाहते हैं कि  स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकें. अन्य कोई पद स्वीकार किया जाता है तो एकनाथ शिंदे को अपने विभाग द्वारा लिए गए निर्णयों की अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पर निर्भर रहना होगा.


एनसीपी और शिवसेना को मिल सकता है केंद्र में पद


बीजेपी ने राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर भी दावा किया है. जबकि अजित पवार को वित्त, योजना, सहयोग और कृषि विभाग मिलने की संभावना है. ऐसे में शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग और स्वास्थ्य शिंदे समूह के हिस्से में आ सकते हैं. इसके अलावा शिंदे गुट और अजित  गुट को केंद्र में एक-एक मंत्री पद मिल सकता है. इन दो मंत्री पदों के लिए श्रीकांत शिंदे और प्रफुल्ल पटेल पर विचार किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में न शिंदे न फडणवीस, ये नेता बनेगा मुख्यमंत्री? शपथ ग्रहण से पहले बढ़ी सियासी हलचल