Maharashtra News: बीजेपी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा ढहने के मामले पर कहा, ''शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरना और टूटना दुखदाई है. कारण भले ही कुछ भी हो, हमारे लिए जनता की भावना सबसे ऊपर है. मैं सत्ताधारी पक्ष होने के नाते माफी मांगता हूं. माफी मांगना जरूरी भी है.''


शेलार ने कहा, ''आज कई लोगों ने इस पर मोर्चा निकाला, आदित्य ठाकरे और जयंत पाटिल सभी शामिल थे. उन्हें मोर्चा निकलने का अधिकार है सरकार से जवाब मांगने का अधिकार है. लेकिन आप यह कैसे भूल सकते हैं कि स्थानिक नेता जो चुनकर आए हैं उन्हें भी उतना ही अधिकार है.'' नारायण राणे के संदर्भ में शेलार ने यह बात कही जो कि सिंधुदुर्ग से सांसद हैं.


आशीष शेलार ने कहा कि  कई दिनों से हम देख रहे हैं एमवीए में खास तौर पर शिवसेना-UBT की भूमिका राजनीति के भूख की है. उन्हें बस मौका चाहिए. जब यह निर्माण हो रहा था तब आपने कोई सुझाव दिया क्या? नहीं. कभी बनने के बाद आप नहीं गए. अब गिरने के बाद क्या सुझाव सरकार को दे सकते हैं क्या ? नहीं.  UBT खासतौर पर राजनीति रोटियां सेकने के चक्कर में है. यह बर्ताव सही नहीं है.


गलती हुई तो हमने माफी मांगी - शेलार
बीजेपी नेता ने कहा, '' हमारा हेतु साफ है. पुतला बनाते और खड़ा करते हुए हमने शिवाजी महाराज के सिपाही की तरह काम किया. इसके पहले कभी आप वहांं गए नहीं कभी कुछ बोला नहीं था. यह लोग जो शिवाजी महाराज की गिरी हुई प्रतिमा को ट्वीट करके दिखा रहे हैं, क्या यह शिव प्रेम है ? काम में गलती होती है हमने माफी मांगी लेकिन उद्धव ठाकरे आपने क्या काम किया है. आप औरंगजेब फैन क्लब के मेंबर हैं. जब विशाल गढ़ पर विवाद हुआ तब आपने आवाज नहीं उठाई.''


भाषा पर ध्यान नहीं दिया तो उद्धव को पड़ेगा महंगा - आशीष शेलार
आशीष शेलार ने कहा, " जब शिवाजी महाराज के पूर्वजों से सबूत मांगा गया तब आपने कभी नहीं बोला क्योंकि आप औरंगजेब फैन क्लब के विचार वाले हैं .आपकी सोच राज्य को विकास नहीं भकास की तरफ ले जा रही है, यह एक नीच वृति है. नेवी के ध्वज पर हमने शिवाजी महाराज का चिह्न लगाया है क्योंकि हम इसको लेकर राजनीति नहीं करते. उद्धव ठाकरे को कहना चाहता हूं अपनी जबान संभाल कर बात करें. आपको यह भारी पड़ेगा.''


य़े भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार तोहफा, इस एरिया को बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर