Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमले किए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2047 तक भी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट वाली एनसीपी के पास अब कुछ नहीं बचा है. शरद पवार से ज्यादा खराब स्तिथि कांग्रेस पार्टी की है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की हालत यह होगी कि उनकी वर्किंग कमेटी में भी कोई नहीं बचेगा. मोदी के गारंटी के आगे कांग्रेस कहीं नहीं है. 


बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए तीन नामों की घोषणा की है. इनमें मेधा कुलकर्णी, अजीत गोपछड़े के अलावा अशोक चव्हाण का भी नाम है. अशोक चव्हाण दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. चव्हाण को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. पटोले ने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले चंद्रशेखर बवानकुले ने ही कहा था कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिलेगी. उस वक्त उन्होंने कहा था कि दूसरे पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन करेंगे. यह भी कहा था कि अशोक चव्हाण भी बीजेपी में शामिल होंगे.


वहीं, अशोक चव्हाण जब बीजेपी में शामिल हुए थे तब बवानकुले भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने पांच रुपये की फीस चुकाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए. अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के निर्णय पर कहा था, ''कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैंने भी कांग्रेस में अपना योगदान दिया है.''


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: मिलिंद देवड़ा को मिला गिफ्ट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार