Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र बीजेपी इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने शुक्रवार को प्रदेश के स्थानीय चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा उनकी पार्टी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाला शिवसेना (Shiv Sena) का गुट गठबंधन कर स्थानीय चुनाव लड़ेगा. बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा कि नगर निकायों, परिषदों, शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकायों के चुनाव में गठबंधन की विजय होगी. अभी तक निकाय चुनावों की तारीख का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.


मिशन 2024 पर क्या बोले?


इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी के मिशन 2024 के तहत, केंद्रीय मंत्री लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी चंद्रपुर का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, “चंद्रपुर में विधानसभा की छह सीटें हैं, मंत्री पुरी 22 और 23 सितंबर को दौरा करेंगे.”


जल्द होगा दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार


इसी बीच महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट के दूसरे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल की मौजूदा रिक्तियों को भरने के लिए जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने की उम्मीद है. बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार के मामले पर चर्चा करेंगे. नए विधायकों को आम जनता की सेवा करने का मौका मिल सकता है और मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द होने की उम्मीद है. सीएम एकनाथ शिंदे ने पहली बार 9 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था और इस समय 18 नए मंत्रियों को अपनी मंत्री मंडल में शामिल किया था.


Maharashtra: बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारने का मामला, MNS नेता के खिलाफ राज ठाकरे ने लिया ये एक्शन


Maharashtra Politics: 'त्योहारों के दौरान राजनीति करना बचकाना व्यवहार', आदित्य ठाकरे का सीएम शिंदे और बीजेपी पर निशाना