Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को लेकर बीजेपी नेता ने किया विवादित पोस्ट, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में बीजेपी सोशल मीडिया सेल के जितेन गजरिया नाम के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोशल मीडिया सेल के जितेन गजरिया नाम के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यही नहीं मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने जितेन गजरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है.
वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जितेन गजरिया पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बहू पर बीजेपी अपमानजनक टिप्पणी कर रही है, जिन्होंने बीजेपी को राजनीति में एक बड़ा नाम बनने में मदद की. उन्होंने कहा कि गजरिया एक टर्नकोट है जो अब महाराष्ट्र की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है.
जितेन गजरिया ने ट्वीट में रश्मि ठाकरे को बताया 'मराठी राबड़ी देवी'
किशोरी पेडनेकर ने कहा "कौन है जितेन गजरिया? वह कंगारू की तरह एनसीपी से बीजेपी में आ गया है और आज वह महाराष्ट्र की महिलाओं के बारे में, रश्मि भाभी के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है." गौरतलब है कि 4 जनवरी को जितेन गजरिया ने कथित तौर पर 'मराठी राबड़ी देवी' कैप्शन के साथ रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर पोस्ट की थी. बाद में विवाद होने पर जितेन गजरिया ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था.
ये भी पढ़ें-