Nawab Malik News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के नामांकन से राज्य की सियासत में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. दरअसल, बीजेपी के तमाम विरोधों के बावजूद नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.


अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ महायुति में शामिल है. बीजेपी नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से संपर्क रखने का आरोप लगाती रही है.


एबीपी शिखर सम्मेलन में क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?


अब अजित पवार की तरफ से टिकट मिलने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन (ABP Shikhar Sammelan) में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर कहा कि इससे 100 फीसदी प्रॉब्लम है.






उन्होंने कहा, ''हमने शुरुआत में ही साफ शब्दों में एनसीपी से कहा था कि आप नवाब मलिक को टिकट नहीं दीजिए. गठबंधन में बीजेपी उनका (नवाब मलिक) काम (प्रचार) नहीं करेगी. बावजूद इसके उन्होंने नवाब मलिक को टिकट दिया, वो खड़े हुए. बीजेपी की स्पष्ट भूमिक बताता हूं, कि बीजेपी उनका काम नहीं करेगी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना का भी वहां उम्मीदवार है. शिवसेना का उम्मीदवार रहता है तो उनका काम ही हम करेंगे.''


अजित पवार की तरफ से टिकट दिए जाने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये उनसे ही पूछिए.


नवाब मलिक की हुई थी गिरफ्तारी


कभी शरद पवार के करीबी रहे नवाब मलिक महाविकास अघाडी (MVA) सरकार में मंत्री थे. उन्हें 2022 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तरफ से दाऊद और उसके साथियों छोटा शकील व टाइगर मेमन के खिलाफ दर्ज मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार किया गया था.


मलिक को इस साल जुलाई में मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी गई थी. एनसीपी में विभाजन के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार नीत गुट ने सहयोगी बीजेपी की आपत्तियों के बावजूद नवाब मलिक को अपने पाले में ले लिया था. अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक ने यह सीट अपनी बेटी सना के लिए छोड़ दी है. सना को एनसीपी ने उम्मीदवार बनाया है.


महाराष्ट्र में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे? जानें MVA-महायुति का हाल, कई सीटों पर फ्रैंडली फाइट!