Maharashtra Bullock Cart Race: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व वाली पिछली सरकार के प्रयासों के कारण राज्य में बैलगाड़ी दौड़ (Bullock Cart Race) फिर से शुरू हुई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता फडणवीस मंगलवार को पुणे (Pune) जिले के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में आयोजित बैलगाड़ी दौड़ में शामिल हुए. उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी, जो 2017 से राज्य में प्रतिबंधित थी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तब इसे 'किसानों की जीत' बताते हुए कहा था कि इस कदम से पशुधन की रक्षा करने में मदद मिलेगी.


'बनाए थे आवश्यक कानून' 
पुणे में मंगलवार को कार्यक्रम के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि वो यहां सबसे बड़ी बैलगाड़ी दौड़ में से एक को देखकर खुश हैं. फडणवीस ने दावा किया कि, ''पुणे के भोसरी से बीजेपी विधायक महेश लांडगे के नेतृत्व में अखिल भारतीय बैलगाड़ी दौड़ संघ ने कड़ी मेहनत की...और तब हमारी सरकार ने इसके लिए आवश्यक कानून बनाए थे. हमने एक रिपोर्ट दी थी और उसके आधार पर उच्चतम न्यायालय ने बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति दी थी.''




विरोधियों पर बरसे फडणवीस
फडणवीस ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी विधान पार्षद गोपीचंद पडलकर को अहमदनगर जिले में मंगलवार को मराठा रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया. उन्होंने दावा किया कि, 'राकांपा ने अहिल्याबाई होलकर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कार्यक्रम को हथिया लिया और पडलकर को इसमें शामिल होने से रोक दिया.'


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha Polls: प्रफुल्ल पटेल और पीयूष गोयल ने घोषित की अपनी संपत्ति, जानें- कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक?


Maharashtra: महाराष्ट्र के होटल में मृत पाई गई 6 साल की बच्ची, मां मिली बेहोश, पति गायब, जानें पूरा मामला