महाराष्ट्र में BJP के लिए मुसीबत! धैर्यशील पाटील ने पार्टी से दिया इस्तीफा, शरद पवार दे सकते हैं लोकसभा का टिकट
Dhairyasheel Patil Resigns: महाराष्ट्र की माढा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार का ऐलान धैर्यशील पाटील को खासा पसंद नहीं आया. इस बात से नाराज पाटील ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले मुसीबत टूटती दिख रही है. धैर्यशील पाटील ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिन पाटील शरद पवार से भी मिले थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही एनसीपी शरद चंद्र पवार में शामिल हो सकते हैं.
मराठी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बीजेपी ने महाराष्ट्र लोकसभा की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी की थी तो माढा सीट से रणजीत सिंह नाइक निंबालकर को चुनावी मैदान में उतारने कै फैसला लिया गया था. चर्चा है कि मोहिते पाटील बीजेपी के इस निर्णय से खासा नाराज हैं. माना जा रहा है कि वह एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो सकते हैं और उन्हें शरद पवार पसंद की सीट से टिकट दे सकते हैं.
Maharashtra | BJP leader Dhairyasheel Mohite Patil resigned from the primary membership of the party.
— ANI (@ANI) April 12, 2024
He met Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar party chief Sharad Pawar yesterday/ pic.twitter.com/WQ5msV2lim
बीजेपी से इस्तीफा देने के दौरान क्या बोले धैर्यशील पाटील?
धैर्यशील पाटील ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, सोलापुर जिला संगठन के महासचिव का पद संभाला है. साथ ही, उनके पास मालशिरस विधानसभा चुनाव प्रमुख की भी जिम्मेदारी रही है. उन्होंने जिला, मंडल कार्यकारिणी समिति, मोर्चा, प्रकोष्ठ आदि संगठनों का गठन और कार्यान्वयन किया. साथ ही शक्ति केंद्र, महायोद्धा, बूथ संरचनाओं को भी एक्टिव किया.
धैर्यशील पाटील ने कहा कि पार्टी और जनता द्वारा उन पर जताए गए विश्वास के लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि वह निजी कारणों से बीजेपी के सभी पदों के साथ-साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हें. धैर्यशील पाटील ने पार्टी आलाकमान से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: शिंदे गुट की फाइनल लिस्ट कब तक? संजय शिरसाट ने बता दी तारीख