Maharashtra: BJP नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे को बताया ‘बुझा हुआ दीपक’, NCP टूटने पर दिया था शरद पवार का साथ
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे की बीजेपी में वापसी की चर्चाओं के बीच निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक ग्राम पंचायत भी उनके हाथ में नहीं है.
![Maharashtra: BJP नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे को बताया ‘बुझा हुआ दीपक’, NCP टूटने पर दिया था शरद पवार का साथ BJP leader Girish Mahajan called Eknath Khadse an extinguished lamp Supported Sharad Pawar when NCP broke up Maharashtra: BJP नेता गिरीश महाजन ने एकनाथ खडसे को बताया ‘बुझा हुआ दीपक’, NCP टूटने पर दिया था शरद पवार का साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/08/393afac6de1131574b0ea636c36075fe1712544401683743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता गिरीश महाजन ने रविवार को अपने पूर्व सहयोगी एकनाथ खडसे को बुझा हुआ दीपक करार दिया है. यह टिप्पणी एकनाथ खडसे की इस घोषणा के बीच आई है कि वे बीजेपी में वापस जा रहे हैं, जिसे उन्होंने अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने से पहले 2020 में छोड़ दिया था.
गिरीश महाजन ने आगे कहा कि पिछले साल जुलाई में अजित पवार के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो जाने से एनसीपी टूट गई थी, तब खडसे ने शरद पवार का साथ देना चुना. वो एक बुझे हुए दीपक की तरह हैं. एक ग्राम पंचायत भी उनके हाथ में नहीं है.
बीजेपी नेता ने एकनाथ खडसे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक बैंक को नियंत्रित करते थे, लेकिन निदेशक मंडल भी बदल गया है, और नए बोर्ड सदस्य तक उनकी बात नहीं सुनते हैं तो उनके फैसले को इतना महत्वपूर्ण क्यों बनाया जाए? गिरीश महाजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एकनाथ खडसे की पत्नी और बेटी पहले भी चुनाव हार चुकी हैं. जो जलगांव जिले में खडसे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में रह चुके हैं विपक्ष के नेता
गिरीश महाजन ने कहा कि संयोग से खडसे 2009 और 2014 के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, जब बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनावों में 120 सीटें जीती थीं. हालांकि, उन्हें देवेंद्र फडणवीस ने हराकर शीर्ष पद हासिल किया. गिरीश महाजन ने आगे कहा कि इस दौरान खडसे को कुछ महत्वपूर्ण विभागों से ही संतोष करना पड़ा, लेकिन भूमि सौदे में अनियमितताओं के आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में उन्हें फडणवीस मंत्रालय से इस्तीफा देना पड़ा. उनकी बेटी रोहिणी खडसे को मंत्रालय दिया गया था.
2019 के विधानसभा चुनावों में मुक्ताईनगर से बीजेपी ने टिकट दिया, लेकिन वह निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रकांत निंबा पाटिल से हार गईं. वहीं चंद्रकांत निंबा विधायक पाटिल ने कहा कि उन्होंने (एकनाथ खडसे) ने एनडीए को समर्थन दिया है, लेकिन वे केवल तभी टिप्पणी कर पाएंगे, जब खडसे आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. इस बीच रोहिणी खडसे ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि वे अपने पिता के साथ बीजेपी में नहीं जाएंगी और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की पार्टी में रहेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)