Maharashtra BJP Candidates List: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें बीजेपी ने कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए हैं. मुंबई नॉर्थ से गोपाल शेट्टी और उत्तर पूर्व मुंबई से मनोज कोटक का टिकट काटे पर भारी नाराजगी की बात सामने आ रही है. चुनाव में टिकट न मिलने पर शेट्टी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है. इस बीच बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को धरना आंदोलन करने का अधिकार है. जिन कार्यकर्ताओं के साथ लंबे वक्त तक काम किया है, उन्हें शॉक लगना स्वाभाविक है. 


बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा है. गोयल वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. गोपाल शेट्टी के समर्थक अपने नेता को टिकट न मिलने से नाराज दिख रहे हैं और कुछ कार्यकर्ता धरना आंदोलन पर भी उतर आए हैं.


कार्यकर्ताओं को धरना और आंदोलन करने का अधिकार-शेट्टी


बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर कहा कि उन्हें धरना और आंदोलन करने का अधिकार है. वो एक दो दिन तक ऐसा करेंगे. इस तरह के धरना हमने बहुत देखा और किया है. जिन कार्यकर्ताओं के साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला है तो उन्हें शॉक लगना स्वाभाविक है. लेकिन मैं मानता हूं कि यहां से चुनाव में जीत दर्ज करके शानदार तरीके से काम करना और जनता का सपोर्ट प्राप्त करना, ये कोई छोटी बात नहीं है. 






बीजेपी के लिए काम करता रहूंगा- गोपाल शेट्टी
बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने हालांकि ये भी कहा कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. वो पार्टी में पद प्रतिष्ठा या पैसे बनाने के लिए नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि आज मुझे सुकून महसूस हो रहा है. पहले मुझे एक सांसद के रूप में पार्टी की सीमा के भीतर काम करना पड़ रहा था. गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि एक लंबे वक्त तक कार्यकर्ताओं ने साथ और सहयोग दिया और इसके लिए उनका भी अभिनंदन करुंगा.


ये भी पढ़ें: Subhash Bhamre Profile: महाराष्ट्र में BJP ने धुले से इस उम्मीदवार पर तीसरी बार जताया भरोसा, जानिए कौन हैं सुभाष भामरे?