Gopal Shetty News: महाराष्ट्र की बोरीवली विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लेने के फैसला लिया है. बीजेपी नेता विनोद तावड़े से विचार-विमर्श के बाद गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया और पार्टी को बड़ी राहत दी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज (सोमवार, 4 नवंबर) नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है.
बीजेपी के पूर्व सांसद शेट्टी ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध पार्टी के भीतर गलत कार्यप्रणाली के खिलाफ था. पिछले दिनों बीजेपी ने संजय उपाध्याय को बोरीवली से टिकट देने का ऐलान किया था. इससे नाराज शेट्टी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया था.
शेट्टी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था, ‘‘मैंने यह फैसला पार्टी टिकट की चाहत में नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए लिया है, जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है. आइए हम सब मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं.’’
देवेंद्र फडणवीस ने की थी मुलाकात
इसके बाद से ही उन्हें मनाने की कोशिशें तेज हो गई. शनिवार को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोपाल शेट्टी से मुलाकात की थी. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि शेट्टी ने फडणवीस को आश्वासन दिया है कि वह कभी बीजेपी नहीं छोड़ेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो. ताड़वे ने ‘एक्स’ पर शेट्टी और फडणवीस की तस्वीरें भी साझा कीं.
गोपाल शेट्टी दो बार के सांसद और विधायक रह चुके हैं. वो 2014 से 2024 तक लोकसभा सांसद रहे. इससे पहले 2004 से 2014 तक वो विधायक रहे. इससे पहले शेट्टी पार्षद रहे.